दोस्त
हर पल हर ग़म में अकेले
खुश रह लेते हैं वो
जिनके दोस्त होते है
पैसा है, गाड़ी है, बंगला है
पर जिनके दोस्त नहीं होते
वो खुश नहीं होते है…..
हर पल हर ग़म में अकेले
खुश रह लेते हैं वो
जिनके दोस्त होते है
पैसा है, गाड़ी है, बंगला है
पर जिनके दोस्त नहीं होते
वो खुश नहीं होते है…..
आजकल की दोस्ती बदल गई है-
दोस्ती पर दाग लग रहा है
पता नहीं कोई कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है
स्वार्थ दिखाई पड़ रहा है यहां
पता नहीं, अब ये इंसान क्या कर रहा है
ना हि ख़ुद से और ना हि भगवान से डर रहा है
कोई समझाए उन्हें
कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में होता है, दोस्ती में नहीं
दोस्ती पर दाग लग रहा है
पता नहीं कोई कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है
स्वार्थ दिखाई पड़ रहा है यहां
पता नहीं, अब ये इंसान क्या कर रहा है
ना हि ख़ुद से और ना हि भगवान से डर रहा है
कोई समझाए उन्हें
कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में होता है, दोस्ती में नहीं
कुछ लोगों के लिए दोस्ती दुनिया है –
दुनिया से लड़ जाता है मेरे लिए
हमशाया बनके तूफ़ान से लड़े
उसकी नाराज़गी मौत का सिला देती यार
ए मेरे यार तेरे प्यार में जान निसार है जान निसार
क्योंकि ये खुशियां तो केवल लो है दिये की
जो जितना बटेगी वो उतना ही बढ़ेगी
दुनिया से लड़ जाता है मेरे लिए
हमशाया बनके तूफ़ान से लड़े
उसकी नाराज़गी मौत का सिला देती यार
ए मेरे यार तेरे प्यार में जान निसार है जान निसार
क्योंकि ये खुशियां तो केवल लो है दिये की
जो जितना बटेगी वो उतना ही बढ़ेगी
सच्ची दोस्ती कभी नहीं टूटती:-
हर कदम मुस्कुराए
जब दोस्त मिलने आए
कुछ नयों के साये
हर कदम मुस्कुराए
जब दोस्त मिलने आए
कुछ नयों के साये
जब दोस्ती पर छाए
कल के महेमान हमें भड़काए
दोस्त नाराज, यारी बरकरार है
इस दोस्ती से रब को भी प्यार है
तुझे क्या लगा मेरे दोस्त, दोस्ती तोड़ने के लिए तैयार हूं मैं
पागल है की तेरा यार हूं मै
दोस्त नाराज, यारी बरकरार है
इस दोस्ती से रब को भी प्यार है
तुझे क्या लगा मेरे दोस्त, दोस्ती तोड़ने के लिए तैयार हूं मैं
पागल है की तेरा यार हूं मै
टू कप ऑफ टी
यू आर वन एंड यू आर माइन
इन औल कंडीशन माई फ्रेंड ड्ज़ शाइन
आई वान्ना डेडिकेट यू माई व्होल लाइन
डोंट लेट मी बी फार
आई कुड टेक कप ऑफ टी विथ यू विदाउट एनी फाइन
यू आर वन एंड यू आर माइन
इन औल कंडीशन माई फ्रेंड ड्ज़ शाइन
आई वान्ना डेडिकेट यू माई व्होल लाइन
डोंट लेट मी बी फार
आई कुड टेक कप ऑफ टी विथ यू विदाउट एनी फाइन